नई दिल्ली। टीम इंडिया का मध्यक्रम का एक बल्लेबाज इंग्लैंड पहुंचा है. उसे चार मैच खेलने के लिए बुलाया गया है. इस दौरान वो साउथ अफ्रीका के अपन...
नई दिल्ली। टीम इंडिया का मध्यक्रम का एक बल्लेबाज इंग्लैंड पहुंचा है. उसे चार मैच खेलने के लिए बुलाया गया है. इस दौरान वो साउथ अफ्रीका के अपने पुराने साथी के साथ मिलकर इंग्लिश धरती पर रन बनाने को बेताब है. मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाला ये बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पाया, जिसके लिए वो जाना जाता है. वो पूरे सीजन में रन बनाने के लिए संघर्ष करता हुआ दिखाई दिया. अब वो अपने बल्ले की धार को तेज करने के लिए इंग्लैंड पहुंच गया है. वो भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लिश धरती पर रनों की बारिश करने के लिए बेताब है. ये बल्लेबाज हैं तिलक वर्मा जो काउंटी टीम हैंपशर से जुड़ गए हैं.
हैम्पशायर से जुड़े तिलक वर्मा
टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा काउंटी खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. वो हैंपशर के साथ जुड़े हैं. वो 22 जून को काउंटी चैंपियनशिप में अपना डेब्यू मैच खेल सकते हैं. इस दौरान वो चार काउंटी चैंपियनशिप मुकाबले खेलेंगे. इसकी पुष्टि हैंपशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने की. वो चेम्सफोर्ड में एसेक्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेल सकते हैं.
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ भी इस सीजन में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. वो यॉर्कशर की ओर से खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं. वैसे भी छोटे फार्मेट में तिलक वर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है.
T20I में किया है शानदार प्रदर्शन
तिलक वर्मा ने टीम इंडिया की ओर से T20I में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत की ओर से 25 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.93 की औसत से 749 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 4 वनडे मैच भी खेले हैं. इसमें उन्होंने 22.66 की औसत से केवल 68 रन ही बना पाए हैं. इसमें एक अर्धशतक शामिल है.
No comments