राजनंदगांव। जिले में दो दिन पहले डोंगरगढ़ के करवारी बांस डिपो के पास एक युवक का रास्ता रोक कर चाकू की नोक पर फोन-पे से 80 हजार ऑनलाइन ट्रांज...
राजनंदगांव। जिले में दो दिन पहले डोंगरगढ़ के करवारी बांस डिपो के पास एक युवक का रास्ता रोक कर चाकू की नोक पर फोन-पे से 80 हजार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराने, 8 हजार नकदी व सोने-चांदी के जेवारत लूटने का मामला सामने आया था। पुलिस मामले में लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित का दोस्त ही अपने साथी से लूट करने का मास्टर माइंड निकला है।
पुलिस के अनुसार असगर खान पिता लियाकत अली निवासी अम्बेडकर वार्ड आई रमा नगर डोंगरगढ़ ने 20 जून को शिकायत दर्ज कराई थी। वह रात्रि करीब पौने 9 बजे घर जा रहा था। ग्राम करवारी के बांस डिपो मैदान के पास दो अनजान व्यक्तियों ने उसके गले में चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी देकर सोने की चैन, सोने की अंगूठी, चांदी की अंगूठी, चांदी का कड़ा व नकदी रकम 8000 लूट लिया। इसके अलावा मोबाइल व फोन पे के माध्यम से 80 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करा लिया।
No comments