Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

भरतपुर जनपद में 'मोर गांव मोर पानी' महाअभियान का हुआ शुभारंभ, जल संरक्षण को लेकर हुआ क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

एमसीबी/06 जून 2025 जिले के जनपद पंचायत भरतपुर में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने हेतु “मोर गांव मोर पानी” महाअभियान का भव्य शुभारंभ किया...

यह भी पढ़ें :-

एमसीबी/06 जून 2025 जिले के जनपद पंचायत भरतपुर में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने हेतु “मोर गांव मोर पानी” महाअभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत भरतपुर के सभाकक्ष में क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों सहित पंचायत प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री मायाप्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्री हीरालाल मौर्य, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुखमंती सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनीता चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह तथा जनपद सदस्य श्रीमती भारती बेनवंश, फूलबाई, रीना सिंह, अर्पिता सिंह, सविता गोंड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को जल संचयन एवं प्रबंधन की बारीकियों की जानकारी दी गई और समुदायों को जल स्रोतों के संरक्षण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया। वक्ताओं ने “मोर गांव मोर पानी” महाअभियान के उद्देश्यों की व्याख्या करते हुए बताया कि यह पहल केवल जल संरक्षण नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित जल व्यवस्था की नींव है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को भू-जल संरक्षण अभियान “पानी की एक-एक बूंद बचाओ, कल को सुरक्षित करो”, “जल बचाओ, पेड़ लगाओ, जीवन और कल बचाओ” जैसे प्रेरक नारों और अभियानों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीणों की सहभागिता सराहनीय रही और सभी ने एकजुट होकर जल संरक्षण को जन आंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया।


No comments