Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

समय पर मिले खाद-बीज से युवा किसान बृजपाल की खेती हुई आसान

   अच्छी फसल के लिए उन्नत खाद का कर रहे छिड़काव रायपुर । कोरबा जिले के दूरस्थ क्षेत्र जटगा पंचायत के आश्रित रवागांव के युवा किसान श्री बृज...

यह भी पढ़ें :-

  

अच्छी फसल के लिए उन्नत खाद का कर रहे छिड़काव

रायपुर । कोरबा जिले के दूरस्थ क्षेत्र जटगा पंचायत के आश्रित रवागांव के युवा किसान श्री बृजपाल पोर्ते खेती से अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उसके पास ज्यादा जमीन तो नहीं है, लेकिन मेहनत और आत्मविश्वास से वह हर साल खरीफ मौसम में अच्छी फसल लेने की कोशिश करते हैं। खरीफ सीजन शुरू होते ही बृजपाल अपनी पत्नी के साथ खेतों में मेहनत करने लगते हैं, जिससे फसल अच्छी हो और परिवार आर्थिक रूप से मजबूत बने। 

हर साल की तरह इस बार भी उसने खेती की तैयारी शुरू की, तो उसे सहकारी समिति जटगा से समय पर उन्नत किस्म के बीज और खाद (यूरिया, डीएपी) मिल गए। इससे खेती का काम सही समय पर शुरू हो गया और आसानी भी हुई। वह बताते हैं कि खाद-बीज लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई, न ही समितियों के अनावश्यक चक्कर लगाने पड़े। समिति में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की उपलब्धता थी। बृजपाल अपनी पत्नी के साथ मिलकर हर दिन खेत में काम करते हैं। दोनों मिलकर फसल की देखरेख कर रहे हैं। 

बृजपाल ने आज अपनी धान की फसल में डीएपी और यूरिया का छिड़काव किया है जिससे फसलों का उत्पादन अच्छा हो। वे कहते हैं – "खाद-बीज समय पर मिलने से खेती करने में  आसानी हुई है। इस बार फसल अच्छी लग रही है, उम्मीद है कि अच्छा उत्पादन होगा। खेती ही उसकी कमाई और जीवन का सहारा है। इसलिए वह पूरी मेहनत कर रहे हैं, ताकि पैदावार अच्छी हो और परिवार की जरूरतें पूरी की जा सकें।"

No comments