Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राज्य के रजत जयंती पर इस बार होगा भारतीय वायुसेना का प्रदर्शन

     00 सांसद बृजमोहन की पहल पर रक्षा मंत्री ने दी स्वीकृति रायपुर। 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य बने 25 वर्ष पूर्ण हो जाएगा और इस खास ...

यह भी पढ़ें :-

  

 00 सांसद बृजमोहन की पहल पर रक्षा मंत्री ने दी स्वीकृति
रायपुर। 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य बने 25 वर्ष पूर्ण हो जाएगा और इस खास मौके पर रायपुर सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम द्वारा राजधानी में एक भव्य एरोबेटिक डिस्प्ले किया जाएगा। यह आयोजन छत्तीसगढ़ के युवाओं और नागरिकों में देशभक्ति, प्रेरणा और गर्व का भाव जगाने वाला होगा।


इस आयोजन की स्वीकृति रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा किए गए आग्रह पर भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम को रायपुर में प्रदर्शन हेतु प्रस्तावित समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए भारतीय वायुसेना की टीम द्वारा निर्धारित अभ्यास एवं सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होगा।
सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस हमारे लिए गर्व और आत्मसम्मान का दिन है। इस दिन राजधानी में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम का प्रदर्शन प्रदेशवासियों के लिए एक अविस्मरणीय क्षण होगा। यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रीय चेतना, अनुशासन और देशभक्ति को और मजबूत करेगा। मैं इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

No comments