रायपुर । राजधानी रायपुर में बाप-बेटे ने मिलकर एक युवक का सिर पत्थर से कुचल कर उसे मार डाला। 25 जुलाई की रात सड्डू के बैरागी बाड़ा में रह...
रायपुर
। राजधानी रायपुर में बाप-बेटे ने मिलकर एक युवक का सिर पत्थर से कुचल कर
उसे मार डाला। 25 जुलाई की रात सड्डू के बैरागी बाड़ा में रहने वाले अर्जुन
बैरागी और राजा चंदवानी (32) के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ।
जिसके बाद दोनों ने मिलकर राजा का मर्डर कर मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का
है। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर चारों तरफ खून बिखर गया था। विवाद की
शुरुआत गाली गलौज से हुई थी। पुलिस ने आरोपी पिता को पकड़ लिया है जबकि
बेटा फरार है। जिस पत्थर से युवक की हत्या हुई पुलिस ने उसे भी जब्त किया
है। जानकारी के मुताबिक, 24 जुलाई गुरुवार रात मृतक राजा चंदवानी आरोपी
अर्जुन बैरागी के घर पहुंचा था और वहां गाली-गलौज कर रहा था। इसी दौरान
विवाद इतना बढ़ा कि अर्जुन और उसके पिता ने मिलकर राजा पर पत्थर से हमला कर
दिया। सिर पर वार लगने से राजा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से
आरोपी अर्जुन बैरागी फरार है, जबकि उसका पिता पुलिस हिरासत में है।
विधानसभा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments