रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल में बंद घोटालेबाज कथित तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बत...
रायपुर।
रायपुर सेंट्रल जेल में बंद घोटालेबाज कथित तांत्रिक केके श्रीवास्तव के
करीबी युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है
कि जेल के भीतर बदमाशों ने धारदार हथियार से मारा है, जिससे आशीष बुरी तरह
घायल हो गया। उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें अभी
कुछ दिन पहले ही आशीष की गिरफ्तारी हुई है जो कि काफी दिनों से फरार चल रहा
था। फिलहाल पुलिस और जेल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। हमलावरों
की पहचान की जा रही है और जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा शुरू कर
दी गई है। जेल के भीतर इस प्रकार का हमला गैंगवार माना जा रहा है। लेकिन
सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल उठ रहा है।
No comments