नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों पर तीखा हमला बोला ह...
नई
दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने
आरोप लगाया कि ट्रंप ने अनावश्यक रूप से भारत को नाराज़ किया, जिससे दोनों
देशों के रिश्तों पर नकारात्मक असर पड़ा। बोल्टन ने खास तौर पर हाल में
अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को गलत और हानिकारक कदम बताया।
बोल्टन ने कहा कि चीन भी रूसी तेल खरीद रहा है, लेकिन अमेरिका ने उस पर कोई
टैरिफ नहीं लगाया, जबकि भारत को निशाना बनाया गया। उनके अनुसार, व्हाइट
हाउस ने बीते 30 दिनों में भारत के साथ जो गलती की है, उसे सुधारने और
विश्वास बहाल करने में लंबा समय लगेगा।
No comments