सुकमा: माओवादियों के खिलाफ मानसून में भी लगातार ऑपरेशन जारी है। सूचना मिलते ही लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जवानों को स...
सुकमा:
 माओवादियों के खिलाफ मानसून में भी लगातार ऑपरेशन जारी है। सूचना मिलते ही
 लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जवानों को सफलताएं भी मिल 
रही हैं। दो दिनों में दो लाख के इनामी समेत आठ माओवादियों को गिरफ्तार 
किया गया है, साथ ही टिफिन बम समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। सभी 
माओवादियों से पूछताछ की गई, जिसके बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से
 वे सभी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 
सूचना मिली थी कि केरलापाल थानाक्षेत्र के गोगुंडा इलाके में माओवादियों 
एकत्रित हुए हैं और घटना करने के फिराक में हैं। इसके बाद केरलापाल थाने से
 जिला बल, डीआरजी और सीआरपीएफ 159 बटालियन के जवानों को सर्चिंग ऑपरेशन के 
लिए भेजा गया।
.jpg)

No comments