Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

SBI के मैनेजर से साढे 17 लाख की ठगी

   रायपुर : राजधानी के रामसागरपारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में साइबर ठगों ने फर्जी लेटरपैड और मोबाइल कॉल के जरिये 17 लाख 52 हजार र...

यह भी पढ़ें :-

  

रायपुर : राजधानी के रामसागरपारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में साइबर ठगों ने फर्जी लेटरपैड और मोबाइल कॉल के जरिये 17 लाख 52 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार (निवासी गिरिडीह, झारखंड) को आठ अगस्त को पूर्व शाखा प्रबंधक कार्तिक राउत के नाम से कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि कृष्णा बिल्डर्स के डायरेक्टर सुनील तापड़िया पुराने व भरोसेमंद ग्राहक हैं और उनका फोन आने पर मदद करने को कहा।

11 अगस्त को आशुतोष को सुनील तापड़िया के नाम से दोबारा कॉल आया। कॉलर ने खुद को रजिस्ट्री ऑफिस में व्यस्त बताया और वाट्सएप पर कृष्णा बिल्डर्स के फर्जी लेटरपैड पर एनईएफटी डिटेल भेज दी। इसमें राजस्थान निवासी सरफराज अंसारी के खाते में 17.52 लाख रुपये ट्रांसफर करने का अनुरोध था।

घटना का पता चलते ही बैंक में हड़कंप मच गया। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। प्रयासों से 14 लाख रुपये खाते में होल्ड कराए गए, जबकि तीन लाख रुपये आरोपित पहले ही निकाल चुके थे।

लेटरपैड देखकर आशुतोष ने बिना सत्यापन किए राशि ट्रांसफर कर दी। करीब 15 मिनट बाद असली सुनील तापड़िया का फोन आया, जिन्होंने पैसे ट्रांसफर की जानकारी से इनकार कर दिया। वे तत्काल बैंक पहुंचे और बताया कि लेटरपैड और मोबाइल नंबर फर्जी हैं।

जांच में पता चला कि आरोपितों ने इंटरनेट से पूर्व शाखा प्रबंधक कार्तिक राउत का नंबर निकाला और उन्हें भी झांसे में लिया। कार्तिक ने अनजाने में नए मैनेजर को सुनील तापड़िया के बारे में जानकारी दे दी, जिसका फायदा आरोपियों ने उठाया। फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपियों की लोकेशन और पहचान में जुटी है।

No comments