रायपुर वीआईपी रोड में तेज रफ्तार वाहनों से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. 20 माह में ही माना एवं तेलीबांधा पुलिस थाना क्षेत्र में 55 दुर...
रायपुर
वीआईपी रोड में तेज रफ्तार वाहनों से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. 20
माह में ही माना एवं तेलीबांधा पुलिस थाना क्षेत्र में 55 दुर्घटना में 16
लोगों की मौत व 59 लोग घायल हुए हैं. वहीं एयरपोर्ट जाने वालों को कई बार
जाम में फंसना पड़ता है क्योंकि इस मार्ग के फार्म हाउसों और होटलों में
शादी-ब्याह अथवा अन्य समारोह के दौरान भारी भीड़भाड़ होती है. लिहाजा हादसे
रोकने और एयरपोर्ट जाने वालों को जाम में फंसने से बचाने के लिए 22 सितंबर
से वीआईपी रोड के मध्य मार्ग को वन वे किया जा रहा है. आदेश की अवहेलना
करने पर 2500 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा.
कलेक्टर की अध्यक्षता में
आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उक्त फैसला लिया गया था.
निर्णय के उपरांत नगर निगम, परिवहन एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने
रोड का निरीक्षण किया. विमानतल प्रवेश मार्ग, माना पीटीएस चौक, ग्राम
टेमरी, ग्राम फुंडहर चौक एवं मौलश्री विहार से मध्य मार्ग में प्रवेश को
रोकने हेतु इन स्थानों पर रांग वे डिटेक्शन कैमरा के माध्यम से ई-चालान की
कार्रवाई की जाएगी.
एयरपोर्ट की ओर से आने वाले दोनों ओर की सर्विस
रोड का इस्तेमाल कर पाएंगे. मार्ग में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
होगी और नियम तोड़ने पर ई चालान भेजकर कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि
माना विमानतल जाने वाले वीआईपी मार्ग में श्रीराम मंदिर के सामने से नवा
रायपुर विमानतल प्रवेश तक 03 मार्ग हैं. जिसमें एक मध्य मार्ग एवं दोनों ओर
एक-एक सर्विस रोड बनाया गया है. एयरपोर्ट की ओर से आने वाले दोनों सर्विस
रोड का इस्तेमाल कर पाएंगे.
.jpg)

No comments