रायगढ़:जिले के छाल थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 चरवाहे युवकों की मौत हो...
रायगढ़:जिले
के छाल थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 चरवाहे युवकों की मौत हो हई है। वहीं इस
हादसे में 3 बकरी की भी मौत हो गई है। घटना जिले के छाल थाना क्षेत्र के
ग्राम गंजाई पाली की है। गांव के दो युवक आकाश किंडो (पिता सुकलाल उराव
उम्र 19 वर्ष) और लिबुन करकेट्टा (पिता बोदो उम्र 19 वर्ष) बकरी चराने का
काम करते थे। वे दोनों 30 सितंबर को रोजना की गांव के विभिन्न क्षेत्रों
में बकरी को चारा रहे थे। इसी दौरान दोनों चरवाहे गांव के पास ही ठाकुरदेव
डीपा के बकरी को लेकर गए थे।
.jpg)

No comments