Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 14
Print this page

एक नेता ऐसा भी: सांसद बने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह अपना वेतन किसानों की बेटियों की शिक्षा के लिये दान करेंगे Featured

बोलता गांव डेस्क।।harbhajan singh cricket 16475210873x2

हाल ही में पंजाब (Punjab) से आम आदमी पार्टी (AAP) से सांसद बने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपना वेतन सामाजिक कामों के लिए दान करने का फैसला किया है. हरभजन सिंह ने शनिवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी. उन्होंने कहा, एक राज्यसभा (Rajya Sabha) सदस्य के रूप में, मैं किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण (Education and Welfare) के लिए अपना आरएस वेतन (RS Salary) योगदान देना चाहता हूं. मैं अपने राष्ट्र की बेहतरी में योगदान करने के लिए शामिल हुआ हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा जो मैं कर सकता हूं.

 

हरभजन सिंह ने पिछले साल 24 दिसंबर को ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद उन्हें कई मौकों पर पंजाब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ देखा गया. तब कयास लगाए जा रहे थे कि भज्जी जल्द ही कांग्रेस या फिर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. बताया जाता है कि भज्जी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबी हैं

 

हरभजन सिंह ने पिछले साल 24 दिसंबर को ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद उन्हें कई मौकों पर पंजाब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ देखा गया. तब कयास लगाए जा रहे थे कि भज्जी जल्द ही कांग्रेस या फिर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. बताया जाता है कि भज्जी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबी हैं


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 295
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 16 April 2022 22:55
BOLTA GAON DESK

Latest from BOLTA GAON DESK