Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 14
Print this page

ख़बर जरा हटके: 6 मेन्स-4 इंटरव्यू और 10 अटेंप्ट के बाद भी नहीं निकला UPSC, IAS अधिकारी ने किया कमेंट Featured

बोलता गांव डेस्क।।IMG 20220531 160546

UPSC परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित हो चुका है. श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) UPSC की टॉपर बनी हैं. वहीं दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल (Ankita Agrawal) और तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला (Gamini Singla) रही हैं. UPSC क्लियर करने के बाद जहां प्रतिभागी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं, वहीं लगातार मेहनत के बाद भी कई प्रतिभागी सफल नहीं हो पा रहे हैं.

IMG 20220531 160438

प्रतिभागी ने बयां किया दर्द

 

पिछली 10 बार से UPSC की परीक्षा में बैठने वाले एक प्रतिभागी ने इसे लेकर ट्विटर पर अपना दर्द साझा किया है. अमरावती के रहने वाले कुनाल विरुलकर ने अपने ट्वीट में अपना दुख साझा करते हुए लिखा कि काफी कोशिशों के बाद भी वह सिविल परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि आज तक उन्होंने 10 बार यूपीएससी की परीक्षा दी है.

 

इसमें से वह 6 बार मेंस और 4 बार इंटरव्यू में बैठ चुके हैं. कुनाल ने लिखा कि इतनी बार प्रयास करने के बाद भी वह यूपीएससी क्लियर नहीं कर पाए हैं. इसके आगे उन्होंने बहुत ही इमोशनल बात लिखी. उन्होंने लिखा कि '10 बार यूपीएससी की परीक्षा देने के बाद भी वह सफल नहीं हुए हैं, न जाने उनकी किस्मत में क्या लिखा है.' इस पोस्ट पर कुनाल की हताशा साफ देखी जा सकती है. वहीं कुनाल की हताशा के बाद बहुत सारे लोग उन्हें सांत्वना देने ट्विटर पर आए.

 

IAS अधिकारी ने किया कमेंट

 

बता दें कि हर साल देश के लाखों प्रतिभागी सिविल सेवा परीक्षा में हिस्सा लेते हैं, लेकिन इसमें से कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं. बहुत से प्रतिभागी सालों मेहनत करके जी-जान से यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन इसमें पास नहीं हो पाते हैं. ऐसे में उनका हताश होना भी लाजमी है. IAS अधिकारी जितिन यादव ने कुनाल के पोस्ट पर कमेंट किया, 'आप एक आत्मविश्वासी शख्स हैं. आपके पास बेजोड़ क्षमता और दृढ़ता है. आपके लिए कुछ इससे बेहतर लिखा गया है.'

 

 

 

 


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 295
Rate this item
(0 votes)
BOLTA GAON DESK

Latest from BOLTA GAON DESK