Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 14
Print this page

जिससे पहनना था ‘मंगलसूत्र’, ”इंस्पेक्टर साहिबा” ने उसे पहना दी हथकड़ी… लेकिन अब Featured

बोलता गांव डेस्क।।IMG 20220604 212217

पुलिस की वर्दी पहनकर अपने मंगेतर के साथ मिलकर महिला पुलिस अधिकारी जुनमणी राभा ने ठगी का ऐसा खेल रचा था कि जिसका खुलासा होने पर हर कोई हैरान है. लेकिन जब पूरे मामले का पता चला तो ये महिला इंस्पेक्टर अब खुद भी सलाखों के पीछे है. दरअसल असम पुलिस की सब इंस्पेक्टर ने खुद को बचाने के लिए उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया जिससे उसने शादी तय हुई थी.

 

रिपोर्ट के मुताबिक असम पुलिस में इंस्पेक्टर जुनमणी राभा को नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक जुनमणी राभा अपने मंगेतर के साथ मिलकर सरकारी कंपनी ONGC में नौकरी लगवानें के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ चुकी थीं.

 

हैरानी की बात ये है कि शुरुआती तौर पर खुद को पाक-साफ दिखाने के लिए सब इंस्पेक्टर जुनमणी राभा ने FIR दर्ज कर धोखाधड़ी के आरोप में अपने ही मंगेतर राणा पराग को गिरफ्तार कर लिया था.

 

इस दौरान जुनमणी राभा नगांव जिले में सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थी. उसी समय राभा ने अपने मंगेतर को उसके द्वारा किए गए कथित अपराधों के बारे में पता चलने के बाद गिरफ्तार किया था. बता दें कि अधिकारी राभा एक साल से अधिक समय से राणा पराग के साथ रिश्ते में थी और बीते साल अक्टूबर में उसके साथ सगाई भी हो गई थी.

 

आरोपी राणा ने कथित तौर पर तेल और प्राकृतिक गैस निगम के जनसंपर्क अधिकारी होने का झूठा दावा किया था और ओएनजीसी में नौकरी देने का वादा करके कई लोगों से लाखों रुपये ठगे थे.

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने राणा के घर से ONGC की 11 फर्जी मुहरें और फर्जी पहचान पत्र समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे. वहीं इस मामले के तार अधिकारी राभा से जुड़े होने के संदेह पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी.

 

माजुली के एसपी गौतम बोरा के नेतृत्व में लगातार तीन दिनों तक हुई पूछताछ में राभा ने सनसनी खेज खुलासे हुए, जिसके तहत आज माजुली पुलिस ने आईपीसी की धारा 170/406/419/420/468/471/472/120B के तहत मामला दर्ज कर सब इंस्पेक्टर जुनमणी राभा को गिरफ्तार कर लिया है.

 

वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी राभा के केनरा बैंक के खाते में 11,33,174 रुपए और एक्सिस बैंक के खाते में 9,14,269 रुपए अज्ञात स्त्रोतों से जमा कराया गए थे जिसका हिसाब राभा नहीं दे पायी.

 

वहीं इन पैसों की बरामदगी को लेकर पता चला है कि सब इंस्पेक्टर जुनमणी राभा के नेतृत्व में उसका मंगेतर पराग लोगों को अपने झांसे में फंसा लेता था. कयास लगाया जा रहा है कि अधिकारी जुनमणी राभा ने खुद की पोल खुलने से बचने के लिए मंगेतर को गिरफ्तार कर अपने हिसाब से कार्रवाई कर रही थी. बहरहाल, माजुली पुलिस ने अधिकारी राभा को गिरफ्तार करने के बाद आगे की जांच में जुट गई है.

 


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 295
Rate this item
(0 votes)
BOLTA GAON DESK

Latest from BOLTA GAON DESK