Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 14
Print this page

मंत्रिमंडल फेरबदल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान, जानिए राहुल गांधी से मीटिंग और बदलाव विषय पर क्या बोले मुख्यमंत्री! Featured

बोलता गांव डेस्क।।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 दिन के दौरे के बाद रायपुर पहुंचे हैं. नगरीय निकायों में बंपर जीत से कार्यकर्ता गदगद हैं. इसी को लेकर ढोल नगाड़े के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे. सीएम बघेल का जोरदार स्वागत किया. 

नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया है. इस पर सीएम बघेल ने कहा कि सभी जगहों पर कांग्रेस नगर सरकार बनाएंगी. सीएम बघेल ने मंत्रिंमंडल में फेरबदल पर कहा कि राहुल गांधी से इस मुलाकात में बातचीत नहीं हुई है. अगली बार मिलूंगा तो बात करूंगा. राहुल से संगठनात्मक और अन्य विषयों पर चर्चा हुई है.

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी कांग्रेस के सामने टिक नहीं पाई. उन्होंने कहा कि जहां जरूरत पड़ेगी, तो निर्दलियों के साथ नगर सरकार बनाएंगे. आने वाले समय में और अच्छा करेंगे. बीजेपी दूर-दूर तक नहीं है.

 

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत रिपोर्ट, चाहे बस्तर हो, सरगुजा हो, सारंगगढ़ भिलाई से लेकर बिरगांव सभी जगह बहुत अच्छे रिजल्ट आए हैं. सभी जगह से अच्छे रिजल्ट आए हैं. सभी को बधाई देता हूं. खासकर हमारे कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की, उसके परिणाम अच्छे रहे, उनको भी बधाई.

सीएम बघेल ने कहा कि हमारे संगठन, विधायकों ने, प्रभारी मंत्रियों ने और जिनको-जिनको जिम्मेदारी दी गई थी, उन सभी का आभार. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रभारी भी यहां लगे हुए थे, तब भी हमारे कार्यकर्ताओं के सामने टिक नहीं पाए. ये हमारे सरकार की सफलता है. एक बार फिर से छत्तीसगढ़ की जनता ने भरोसा जताया है. इस दौरान एयरपोर्ट में आये सभी नेताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने हाथों से मिठाई खिलाकर बधाई दी.

वहीं सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि यह जीत @RahulGandhi  के संकल्पों पर सरकार के अमल की जीत है. यह जीत प्रदेश में अशांति, नकारात्मकता फैलाने की कोशिश करने वालों को जनता का लोकतांत्रिक मुंहतोड़ जवाब है. प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी, मंत्रिमंडल के सहयोगियों सहित सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. जय जनता जय छत्तीसगढ़.


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 295
Rate this item
(0 votes)
BOLTA GAON DESK

Latest from BOLTA GAON DESK

Related items