Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 14
Print this page

बेमिसाल बेटियां: 16 साल की लड़की ने बनाई AI कंपनी और बन गई करोड़पति, ऐसे मिली प्रेरणा Featured

बोलता गांव डेस्क।।

 

AI तकनीक के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति है। या यूं कहें कि ये भविष्य को भी बदलकर रख सकता है। एआई के इस्तेमाल से हर टास्क को बड़ी ही आसानी से और बहुत कम समय में किया जा सकता है। इसकी मदद से लोगों को प्रोफशनल लाइफ में तो मदद मिल ही रही है लेकिन अगर किसी को एक सलाहकार के तौर पर भी एआई का इस्तेमाल करना है तो भी ये काफी कारगर है। इसी एआई को लेकर एक 16 साल की लड़की चर्चा में है, जिसने स्टार्टअप के जरिये करोड़ों रुपये बनाए हैं।

 

 

 

 

जी हां! इस लड़की का नाम है प्रांजलि अवस्थी, जिसकी उम्र मात्र 16 साल है। प्रांजलि ने एआई स्टार्टअप बनाकर अब तक 3 करोड़ रुपये तक बना लिए हैं। जिस उम्र में बच्चे यही सोचते रहते हैं कि आगे क्या किया जाए और कैसे किया जाए... इतनी छोटी सी उम्र में एक स्टार्टअप बना देना और उसे सफलता की ओर लेकर जाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

 

 

16 years old girl launches her ai company

प्रांजलि ने Delv.AI नाम की एक कंपनी बनाई थी। आज इस कंपनी की वैल्यूशन 100 करोड़ रुपये से भी कहीं ज्यादा है। मियामी टेक वीक प्रोग्राम के दौरान प्रांजलि ने अपने इस स्टार्टअप को लेकर काफी कुछ कहा। कंपनी की लिंकड्इन प्रोफाइल भी है, जिसमें इसके स्टाफ को लेकर जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, अभी कंपनी में सिर्फ 10 लोग ही काम करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि महज 7 साल की उम्र में ही प्रांजलि ने कोडिंग का काम सीखा था।

 

 

 

आज स्टार्टअप से करोड़ों के सफर का श्रेय प्रांजलि अपने पिता को देती हैं। साइंस और टेक में रुचि रखने वाली प्रांजलि को परिवार की ओर से काफी प्रोत्साहन मिला। जब उनके पिता ने देखा कि बेटी को इस ओर रुचि है तो उन्होंने उसे इसी ओर करियर बनाने के लिए मोटिवेट किया।

 

महज 11 साल की उम्र में ही प्रांजलि और उनका परिवार उनकी आगे की पढ़ाई लिखाई के लिए फ्लोरिडा शिफ्ट हो गया। यहां फ्लोरिडा नेशनल यूनिवर्सिटी में प्रांजलि ने आगे पढ़ाई की और कई सारी प्रयोगशालाओं में इंटर्नशिप भी की। इसके बाद प्रांजलि के दिमाग में खुद की कंपनी खड़ी करने का विचार आया। प्रांजलि कहती हैं कि कोरोना के समय में जब सब कुछ बंद था और चारों तरफ लॉकडाउन लगा हुआ था तो उन्होंने अपने दिमाग को और भी ज्यादा मजबूत बनाया।


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 295
Rate this item
(1 Vote)
BOLTA GAON DESK