Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 14
Print this page

कवासी लखमा ने बीजेपी के अभियान पर किया पलटवार, कहा - बीजेपी ना देश का विकास चाहती है, ना प्रदेश का

    छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा Google

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी के अभियान पर तंज कसते हुए बयान दिया हैl बता दें कि आज से छत्तीसगढ़ बीजेपी भूपेश सरकार के खिलाफ एक महाअभियान की शुरुआत कर रही हैl इस अभियान के तहत बीजेपी प्रदेश सरकार के द्वारा अब तक किए गए कामों को लेकर जनता के समक्ष जाएगीl बीजेपी के इस अभियान पर कवासी लखमा ने पलटवार करते हुए बयान दिया हैl 

 
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ना देश का विकास चाहती है, ना प्रदेश का। ये झूठ का पुलिंदा लेकर गांव में जाएंगे। बीजेपी ने 15 सालों में सिर्फ जूते, टिफिन और मोबाइल ही बांटे है। आगामी चुनाव को लेकर कहा कि 2023 में तो क्या 2040 में भी बीजेपी की सरकार नहीं बन पाएगी।
 
महासमुंद जिला में हुए घटना पर भी कवासी लखमा ने बयान देते हुए कहा कि महासमुंद जिले में हुई दुर्घटना को मैं श्रद्धांजलि देता हूंl ऐसा नहीं होना चाहिए थाl शराब के विषय पर बयान देते हुए कहा कि आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। उप्र में बीजेपी की सरकार है। जहां काफी लोगों ने शराब न मिलने से जहरीली दवाइयों का सेवन किया। जिससे उन लोगों मौत भी हुई। हर मुद्दे में शराब को लेकर राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगीl

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 295
Rate this item
(0 votes)
BOLTA GAON DESK

Related items