Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

खनन क्षेत्र में हरित तकनीक को बढ़ावा देने पर एसईसीएल को मिला राष्ट्रीय सम्मान

  बिलासपुर। ग्रीनएनवायरो फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रथम वार्षिक ग्रीनएनवायरो एनवायर्नमेंट अवार्ड एवं समिट 2025 के अवसर पर एसईसीएल को मेटल एवं ...

यह भी पढ़ें :-

 


बिलासपुर। ग्रीनएनवायरो फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रथम वार्षिक ग्रीनएनवायरो एनवायर्नमेंट अवार्ड एवं समिट 2025 के अवसर पर एसईसीएल को मेटल एवं माईनिंग क्षेत्र में पर्यावरणीय उत्कृष्टता के लिए प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

यह प्रतिष्ठित सम्मान एसईसीएल द्वारा सतत खनन एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है। इसके साथ ही एसईसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन एवं परियोजना/योजना) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार को खनन प्रक्रियाओं को पर्यावरण-हितैषी बनाने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ग्रीन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सरफेस माईनर, कँटीन्यूअस माईनर जैसे पर्यावरण अनुकूल खनन तकनीकों को अपनाना,फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं के माध्यम से हरित कोयला डिस्पैच,व्यापक वृक्षारोपण अभियानों के अंतर्गत मियावाकी पद्धति को अपनाना, खनन क्षेत्रों में धूल नियंत्रण हेतु फॉग और मिस्ट कैनन का उपयोग,खदान जल को उपचार उपरांत सामुदायिक व कृषि उपयोग हेतु प्रदाय करना शामिल है।

इस अवसर पर एसईसीएल की ओर से प्रवीन कुमार, महाप्रबंधक (खनन)/टीएस-डीटी (पी एंड पी); एम.पी. सिंह, महाप्रबंधक (खनन), हसदेव क्षेत्र; तथा शेख जाकिर हुसैन, मुख्य प्रबंधक (खनन/पर्यावरण) ने समारोह में भाग लिया।

No comments