इंदौर। राजा रघुवंशी के घर एक नकली थानेदार पहुंच गया। यहां आकर उसने रौब झाड़ने की कोशिश की। यह बात अलग है कि उसकी हरकतों से उसकी ही पोल ...
इंदौर।
राजा रघुवंशी के घर एक नकली थानेदार पहुंच गया। यहां आकर उसने रौब झाड़ने
की कोशिश की। यह बात अलग है कि उसकी हरकतों से उसकी ही पोल खुल गई। अब यह
नकली थानेदार असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। एडीसीपी क्राइम राजेश
दंडोतिया ने बताया, "राजा रघुवंशी के घर बजरंग लाल नाम का एक व्यक्ति
पहुंचा। उसने खुद को आरपीएफ में इंस्पेक्टर बताया। उसने बताया कि उसकी
मुलाकात राजा रघुवंशी से 3-4 साल पहले हुई थी। जब राजा रघुवंशी के भाई ने
उससे पूछताछ की और आईडी मांगी, तो वह घबरा गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया
है। धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। वह आरपीएफ का बर्खास्त सिपाही
है।"
No comments