Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

अहिंसा और गौरक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य के लिए भारतीय कुष्ठ निवारक संघ कात्रेनगर सोठी को राज्य स्तरीय 'यति यतनलाल सम्मान'

   रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में जांजगीर-चांपा जिले के कात्रेनगर सोठी स्थित भार...

यह भी पढ़ें :-

  

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में जांजगीर-चांपा जिले के कात्रेनगर सोठी स्थित भारतीय कुष्ठ निवारक संघ को “यति यतनलाल सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। संस्था को यह सम्मान अहिंसा, गौरक्षा एवं मानव सेवा के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।

भारतीय कुष्ठ निवारक संघ वर्षों से समाज के वंचित वर्गों, विशेषकर कुष्ठ रोगियों के पुनर्वास, पशु संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा कार्य कर रहा है। संस्था द्वारा की जा रही सेवाएं पूरे राज्य के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर जिला कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आश्रम परिवार को बधाई देते हुए कहा कि – यह सम्मान केवल एक संस्था का नहीं, बल्कि उन सभी सेवाभावियों का सम्मान है जो अहिंसा और करुणा के मार्ग पर चलकर समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिले के लिए यह सम्मान गर्व की बात है। भारतीय कुष्ठ निवारक संघ ने अपने सतत प्रयासों से समाज में मानवीय संवेदनाओं, गौरक्षा और सेवा की नई मिसाल कायम की है।
संस्था के इस राज्य स्तरीय सम्मान से जांजगीर-चांपा जिला एक बार फिर सेवा, करुणा और अहिंसा की परंपरा के लिए पूरे प्रदेश में गौरवान्वित हुआ है।

No comments