Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

हिंदू रीति-रिवाज से हुआ Zarine Khan का अंतिम संस्कार

   नई दिल्ली. बॉलीवुड में शोक की लहर है. वेटरन एक्टर संजय खान की पत्नी और सुजैन-जायेद खान की मां जरीन खान दुनिया को अलविदा कह गईं. 81 साल ...

यह भी पढ़ें :-

  

नई दिल्ली. बॉलीवुड में शोक की लहर है. वेटरन एक्टर संजय खान की पत्नी और सुजैन-जायेद खान की मां जरीन खान दुनिया को अलविदा कह गईं. 81 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार जूहू स्थित श्मशान घाट में हुआ, जहां कई इंडस्ट्री से जुड़े लोग, उनके करीबी दोस्त उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे. सोशल मीडिया पर उनकी अंतिम यात्रा की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हुए. वीडियो वायरल होते ही नेटिजन्स हैरान हो गए.

जरीन खान की अंतिम यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं. इन तस्वीरों और वीडियोज को देखकर लोग काफी हैरान और कन्फ्यूज हो रहे हैं. और सवाल कर रहे हैं कि क्या वो हिंदू थीं? अंतिम यात्रा के दौरान जायेद खान ने मां के लिए न सिर्फ हाथ में कलश पकड़ा बल्कि गले में जनेऊ और माथे में चंदन लगाकर पूरा अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया. श्मशान घाट भी हिंदुओं वाला था और वहां पंडित जी भी मौजूद थे.

दरअसल, संजय खान से शादी से पहले जरीन खान हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती थीं और उनका मायके का नाम ‘कतरक’ था. यही वजह है कि परिवार ने उनकी अंतिम यात्रा हिंदू परंपराओं के अनुसार निभाई.

No comments