नई दिल्ली । साल 2025 क्रिकेट के सुनहरे इतिहास में 'रिकॉर्ड्स का साल' बनकर दर्ज हो गया है। भारतीय प्रशंसकों के लिए यह साल खुशियो...
नई
दिल्ली । साल 2025 क्रिकेट के सुनहरे इतिहास में 'रिकॉर्ड्स का साल' बनकर
दर्ज हो गया है। भारतीय प्रशंसकों के लिए यह साल खुशियों की सौगात लेकर आया
चाहे वह RCB का पहला आईपीएल खिताब हो या रोहित शर्मा की कप्तानी में
चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत का कब्जा। लेकिन टीम की जीत के साथ-साथ व्यक्तिगत
उपलब्धियों ने इस साल को अविस्मरणीय बना दिया। आइए डालते हैं साल 2025 के
उन 10 बड़े कारनामों पर एक नज़र, जिन्होंने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया
1. किंग कोहली का 'सचिन' से आगे निकलना
विराट
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना 53वां शतक जड़कर
इतिहास रच दिया। वह अब क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट (वनडे) में सबसे ज्यादा
शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के टेस्ट
क्रिकेट के 51 शतकों के 'किसी एक फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक' के रिकॉर्ड को
पीछे छोड़ दिया।
.jpg)

No comments