नई दिल्ली । कनाडा के टोरंटो में लगातार हो रही हिंसक वारदातों के बीच एक और भारतीय छात्र की जान चली गई है। टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारब...
नई
दिल्ली । कनाडा के टोरंटो में लगातार हो रही हिंसक वारदातों के बीच एक और
भारतीय छात्र की जान चली गई है। टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर
के पास हुई गोलीबारी में 20 वर्षीय भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवांक अवस्थी की
दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना गुरुवार 25 दिसंबर को हुई, जिसने विदेश में
रहने वाले भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। टोरंटो पुलिस के अनुसार,
गोलीबारी की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक शिवांक की
मृत्यु हो चुकी थी। आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही घटनास्थल से फरार
हो गए। टोरंटो सन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद सुरक्षा के
मद्देनजर परिसर को कुछ समय के लिए सील कर दिया गया था।
.jpg)

No comments