नई दिल्ली । दक्षिण चीन के अत्याधुनिक शहर शेनझेन में स्थित एक शॉपिंग मॉल ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान रोकने के लिए एक ऐसा अनोखा और सख...
नई
दिल्ली । दक्षिण चीन के अत्याधुनिक शहर शेनझेन में स्थित एक शॉपिंग मॉल ने
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान रोकने के लिए एक ऐसा अनोखा और सख्त कदम
उठाया है, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया से लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया तक हो
रही है। इस मॉल ने पुरुषों के शौचालयों में स्मार्ट ट्रांसपैरेंट ग्लास
तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो धूम्रपान करते ही अपनी गोपनीयता “खुद-ब-खुद”
खत्म कर देती है। दरअसल, शेनझेन के एक शॉपिंग सेंटर में पुरुषों के टॉयलेट
के दरवाजों पर खास किस्म का शीशा लगाया गया है। यह शीशा सामान्य स्थिति
में धुंधला रहता है, ताकि अंदर मौजूद व्यक्ति की निजता बनी रहे। लेकिन जैसे
ही कोई व्यक्ति टॉयलेट के भीतर सिगरेट पीता है और धुआं फैलता है, सिस्टम
सक्रिय हो जाता है।
.jpg)

No comments