शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा पहली के बच्चो को सिखाने और इसके मन से स्कूल का भय दूर करने के उद्देश्य से 90 दिवसीय,12 सप्ताह का स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि छोटे बच्चो को घर और स्कूल का वातावरण एक जैसा लगे ।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय शुक्लाभाठा संकुल गोना विकासखंड मैनपुर जिला गरियाबंद में शिक्षक राम रतन नेताम सन्तोष कुमार तारक प्रति दिन बच्चो को खेल खेल में गणित भाषा का पढ़ाई करा रहे है बच्चो को उन्ही के बोली भाषा में सिखाया जा रहा है।
स्कूलों में चल रहे सुंदरीकरण समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय भवनों की दीवारों पर वॉल पेंटिग बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर रहा है। मैनपुर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला शुक्लाभाठा संकुल केंद्र गोना को शिक्षा के अनुकूल बनाने के लिए वॉल पोस्टर के माध्यम से स्कूली बच्चों के बीच ज्ञान व राष्ट्र के धरोहर को समझाया जा रहा है। बच्चों को स्कूल के प्रति आकर्षित करने के लिए कला शिक्षक, पर्यावरण संरक्षण, जल संचय, वृक्षारोपण, कूड़ा निस्तारण, ऊर्जा संरक्षण, स्कूल चलो, गिनती पहाड़ा, राष्ट्रीय व राजकीय प्रतीक के बारे मे पढ़ाया जा रहा है और राष्ट्रीय प्रतीको धरोहरो आदि विषयों पर वॉल पेंटिग पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी जा रही है, इसी प्रकार चित्र में जल थल एवं वायु में रहने वाले जीव जन्तु को प्रदर्शित किया गया है।
इसके साथ ही प्रधानाध्यापक द्वारा किताबी ज्ञान के साथ-साथ दिया जा रहा है व्यवहारिक ज्ञान खासकर नए नए खेलकूद के माध्यम से शिक्षा को और सरल बनाने का प्रयास किया जा रहा है । संतोष कुमार तारक प्रधानपाठक को उनके सराहनीय कार्य एवं नवाचार के लिए बीआरसी कार्यालय की ओर से बहुत बहुत बधाई दिया गया साथ ही उनके शिक्षण में नवाचार और गतिविधियों का प्रयोग दीवारों पर बने सुंदर-सुंदर चित्र व शिक्षण सहायक सामग्री बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हैं। स्कूल में शिक्षण कार्य गतिविधियों एवं नवाचार द्वारा किया जाता है।