रायपुर।' छत्तीसगढ़ में आज 1 मई को कांग्रेस 'बोरे-बासी दिवस' के रूप में मजदूर दिवस मना रही है। नेता अपने घरों में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी भोजन बोरे-बासी खाकर उसकी फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
भूपेश बघेल ने भिलाई के संत विजय ऑडिटोरियम में बोरे-बासी खाकर तिहार मनाया। दुर्ग जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे ने मनरेगा क्षेत्र पहुंचकर वहां मौजूद मजदूरों के पैर धोए और छत्तीसगढ़िया गमछा और माला पहनाकर उनका स्वागत किया।