सरगुजा। जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग NH-43 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जिनमें एक 3 महीने का मासूम भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम दमगड़ा निवासी दो युवक अपने बीमार 3 महीने के मासूम को लेकर इलाज के लिए अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान बिशुनपुर के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार मासूम समेत तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।