गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 2 मई 2025 — मरवाही क्षेत्र में एक आक्रामक दंतैल हाथी ने दहशत फैला दी है। बीते दो दिनों में हाथी ने दो ग्रामीणों की जान ले ली है, जिससे इलाके में भय और चिंता का माहौल बन गया है।
ताजा घटना शुक्रवार को कुम्हारी सानी गांव में घटी, जहां कटघोरा और मरवाही वन मंडल की सीमा पर स्थित इस गांव के निवासी रामदयाल को हाथी ने कुचलकर मार डाला। ग्रामीणों के अनुसार, हाथी ने अचानक गांव में प्रवेश किया और रामदयाल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इससे एक दिन पहले गुरुवार को भी इसी दंतैल हाथी ने मरवाही के माड़ा कोट जंगल में पंडरीपानी निवासी 55 वर्षीय रामप्रसाद साय को मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी की गतिविधियों पर नजर रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।