बोलता गांव डेस्क।।
पाकिस्तान को सोमवार को नया प्रधामंत्री मिल गया है। इमरान खान की सरकार गिरने के बाद शहबाज शरीफ को पाक पीएम चुना गया है। शहबाज के प्रधानमंत्री बनने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी।
पीएम मोदी ने बधाई देते हुए बताया क्या चाहता है भारत
पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई। भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।
पाकिस्तान के संबंध कैसे रहेंगे?
बता दें पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद से हर किसी के जेहन में ये ही सवाल आ रहा है कि पाकिस्तान में पीएम बदलने के बाद भारत से उसके संबंधी सुधरेंगे या और बिगड़ हालात उत्पन्न हो जाएंगे? अभी तक हर किसी की नजर इस बात पर थी कि शाहबाज के पीएम बनते ही कश्मीर को लेकर उनका क्या स्टैंड रहेगा और भारत के साथ आने वाले समय में पाकिस्तान के संबंध कैसे रहेंगे? इन सवालों के बीच शाहबाज शरीफ ने कश्मीर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
शहबाज ने पीएम की कुर्सी संभालते ही छेड़ा कश्मीर राग
शाहबाज पाकिस्तान का जैसे ही प्रधानमंत्री नियुक्त हुए वैसे ही उन्होंने कहा मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आह्वान करता हूं कि वो मिलकर कश्मीर के मुद्दे का हल निकालें। शाहबाज ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों मुल्कों में गरीबी बड़ी समस्या है, इसलिए मैं नरेंद्र मोदी को यह सलाह देता हूं कि एकसाथ मिलकर गरीबी से लड़ें और कश्मीर के मुद्दे का हल करें।