बोलता गांव डेस्क।।
दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी के (AAP) राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा कि 75 साल की आजादी के बाद भी किसानों (Farmers) का बुरा हाल है. देश भर में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. छोटा किसान इतना गरीबी में जीता है कि किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता है। देश की 45% आबादी खेती पर निर्भर है ये आबादी अगर ठान ले तो बड़ी से बड़ी सरकार को गिरा सकती है.
https://twitter.com/AHindinews/status/1517068905537486848?s=20&t=ODgYX2s7mU_OLWNnfXUmsQ