बोलता गांव डेस्क।।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस महंगाई के जमाने में भी एक ऐसा गांव (Village) है जहां पर रहने वाला हर एक शख्स लखपति है. जियांगयिन शहर के पास बसे हुआझी गांव (Huazhi Village) में रहने वाले हर शख्स की इनकम 80 लाख रुपये से भी ज्यादा है.
खेतीबाड़ी करते हैं गांव के लोग इस गांव की ज्यादातर आबादी खेतीबाड़ी (Farming) पर निर्भर है. यहां पर बसे किसान आलीशान घर, महंगी गाड़ियों समेत कई लग्जरीज का लुत्फ उठाते हैं. इस गांव की सड़कों से लेकर पानी तक हर चीज की व्यवस्था किसी मेट्रो सिटी (Metro City) से कम नहीं है. यहां पर रहने वाले लोगों से आपको जलन भी हो सकती है.