Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 14

गांजे से बनेगी बिजली: बिलासपुर रेंज पुलिस की अनोखी पहल, CG में पहली बार 11 टन गांजा नष्ट कर उत्पन्न की जाएगी बिजली, करोड़ों रुपये है कीमत... Featured

बोलता गांव डेस्क।।IMG 20220626 131129

गांजा नष्टिकरण के मामले के बारे में तो आपने कई दफा देखा और पढ़ा होगा. लेकिन बिलासपुर पुलिस ने इसके नष्टिकरण की नई तरकीब निकाली है. पुलिस करीब 11 टन गांजे को बायोमास प्लांट में जला रही है. खास बात ये है कि पुलिस गांजे को जलाकर इससे बिजली उत्पन्न करेगी. संभवत: प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर पहली बार गांजे का नष्टिकरण किया जा रहा है. साथ ही पहली बार गांजे से बिजली उत्पन्न की जाएगी.

 

रतनपुर में सुधा बायोमास प्लांट में बिलासपुर पुलिस 11 टन गांजा का नस्टिकरण कर रही है. इसमें ड्रग डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष बिलासुपर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी और बिलासपुर एसपी पारुल माथुर, कोरबा एसपी भोजराज पटेल सदस्य के रूप में शामिल हैं.

 

पुलिस द्वारा जब्त किया गए करीब 11 टन गांजे की कीमत करोड़ों में है. पुलिस ने अलग-अलग प्रकरणों में विभिन्न जिलों से इनकी जब्ती की है, जिसमें-

 

बिलासपुर में 171 प्रकरण

रायगढ़ से 145

कोरबा से 19

जांजगीर से 24

मुंगेली से 53

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 45 प्रकरण.

इस तरह कुल मिलाकर 457 प्रकरण में करीब 11 टन गांजा जब्त किया गया है, जिसका नष्टिकरण किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी करीब 9 टन गांजा का नस्टिकरण किया गया है.

 

प्रदेश के इतिहास में पहली बार- आईजी

 

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार है जब इतनी बड़ी मात्रा में गांजे को जलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ये छत्तीसगढ़ में पहला मामला होगा, जहां एक संभाग में इतनी बड़ी मात्रा में गांजे को नष्ट किया जा रहा है. आईजी ने बताया कि बिलासपुर रेंज के अलग–अलग जिलों में नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है, जिसमें जब्त करीब 11 टन गांजे को आज बायोमास प्लांट में जलाया गया है. गांजे की कीमत करोड़ों में होगी.

 

 


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/item.php on line 295
Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

R.O.NO.13129/180 " A
R.O.NO.13207/17 " B

Latest Tweets


Notice: Undefined index: source in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/modules/mod_sp_tweet/tmpl/list.php on line 49
From

Notice: Undefined index: text in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/modules/mod_sp_tweet/tmpl/list.php on line 52

Notice: Undefined offset: 0 in /home/u902284244/domains/boltagaon.glovis.in/public_html/modules/mod_sp_tweet/tmpl/list.php on line 70
Follow on Twitter

MP info RSS Feed