राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी एक बार फिर दस्तक दे रहा है, अब प्रदेश के राजनांदगांव जिले में कोरोना बम फूटा है, जहाँ छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे 35 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, सारे प्रशिक्षि अलग अलग जिलों से यहाँ पर ट्रेनिंग के लिए आए थे।
वही कोरोना के एक साथ इतने सारे संक्रमित मरीज निकलने के बाद एहतियात के तौर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। और सारे संक्रमित जवानों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर ने कहा जिले के पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में लगभग 650 जवान और ट्रेनिंग ले रहे हैं, जिससे बाकी जवानों पर संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जिससे ध्यान के रखते हुए सारे जवानों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।
बता दे कि सभी जवान सुकमा, कोंडागांव एवं कबीरधाम से आए हैं। सावधानी के तौर पर जवानों और स्टाफ का कोविड-19 परीक्षण कराया गया जिसमें 35 जवान टेस्ट में संक्रमित आए।