बोलता गांव डेस्क।। इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा जेईई मेन्स 2022 के शेड्यूल में बदलाव की संभावना नजर आ रही है।
दरअसल, अभी तक फरवरी में आयोजित होने वाली ये परीक्षा अब मार्च में हो सकती है। परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से हो सकता है। आपको बता दें कि एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने अभी जो इस परीक्षा का प्रस्तावित समय रखा है, वो फरवरी 2022 है। हालांकि विधानसभा चुनाव भी फरवरी-मार्च में ही हो सकते हैं। ऐसे में अभी चुनाव की तारीखों पर NTA की नजर रहने वाली है।
चार चरणों में आयोजित हो सकती है परीक्षा
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए परीक्षा में देरी हो सकती है, क्योंकि अगले साल कई राज्यों में चुनाव होने हैं। आपको बता दें कि जेईई मेन्स 2022 की परीक्षा चार चरणों में आयोजित हो सकती है। इसका पहला चरण मार्च में, दूसरा अप्रैल, तीसरा मई और चौथा जून में आयोजित हो सकता है।
हर साल छात्रों को मिलते थे दो मौके
आपको बता दें कि वैसे हर साल छात्रों को जेईई मेन्स परीक्षा के सिर्फ 2 मौके मिलते हैं, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए 2022 में एनटीए ने इस परीक्षा को चार चरण में आयोजित करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने भी बताया है कि सरकार भी चाहती है कि जेईई मेन्स 2022 को चार चरण में आयोजित कराया जाए।
2021 में जेईई मेन्स परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ के 30-30 सवाल पूछे गए थे। कुल 90 प्रशन थे। इनमें से 25 को अटैंप्ट करना जरूरी था। 5 प्रशन ऑप्शन होते हैं।