बोलता गांव डेस्क।।
मध्य प्रदेश में बीते एक महीन में दलितों,आदिवासियों के साथ अमानवीय हरकते किए जाने के एक के बाद एक मामले सामने आते जा रहे हैं. चाहे वो सीधी का पेशाबकांड हो, शिवपुरी जिले का मैला खिलाने का मामला हो या फिर इंदौर में दलित भाइयों को बंधक बनाकर घंटों पीटे जाने का मामला हो. अब ताजा मामला छतरपुर जिले से सामने आया है. इसमें दलित युवक पर मैला फेंका गया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हरिजन एक्ट सहित दूसरी धाराओं में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
दरअसल, छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत विकौर में नाली निर्माण का कार्य कर रहे देशराज अहिरवार और रामकृपाल पटेल के बीच हंसी-मजाक चल रहा था. रामकृपाल पटेल जब नहा रहा था तब देशराज अहिरवार ने उसको ग्रीस लगा दिया था. इस बात से रामकृपाल गुस्सा गया. उसने गुस्से में आकर देशराज अहिरवार पर मैला फेंक दिया और जाति-सूचक गालियां दीं.
पंचायत में नहीं हो पाया फैसला
दोनों के बीच हुए विवाद पंचायत पहुंचा. पंचायत लगाई गई, जिसमे फैसला लिया गया कि पहले देशराज अहिरवार ने ग्रीस लगाया इसलिए उसे पंचायत में 600 रुपये देने पड़ेगें. इस बात मामला और बिगड़ गया. कोई समाधान नहीं निकला. देशराज ने रामकृपाल के खिलाफ महाराजपुर थाने जाकर केस दर्ज करा दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रामकृपाल के खिलाफ धारा 294,506,SC-ST की में मामला दर्ज किया.