बोलता गांव डेस्क।
मंडला: जिले के टिकरिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर छत्तीसगढ़ के रायपुर पुलिस विभाग (Raipur police) के आरक्षक का परिवार दुर्घटनाग्रस्त (Accident In Mandla) हो गया। सोमवार देर रात उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार में आरक्षक के 11 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की।
टिकरिया थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि रायपुर पुलिस विभाग में आरक्षक-चालक के पद पर पदस्थ सुनील कुमार शर्मा का परिवार रायपुर से ग्वालियर जा रहा था। मंडला-जबलपुर मार्ग पर टिकरिया थाना से लगभग एक किलोमीटर पहले किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार (CG04HM0029) अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक खाई (Accident In Mandla) में जा गिरी।
मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि कार में सुनील कुमार शर्मा, उनकी पत्नी शांति (42) के साथ दो बेटियां पायल (16), तुलसी (18) और बेटा लव (11) सवार थे। दुर्घटना में लव शर्मा की मौत हो गई एवं अन्य सभी घायल हैं। गंभीर रूप से घायल पुत्री तुलसी को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। शेष घायल नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।