Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

7 चोरी की मोटरसायकिल के साथ चार गिरफ्तार

  दुर्ग। उतई पुलिस और एसीसीयू टीम दुर्ग के संयुक्त प्रयास चार शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 चोरी की मोटरसाइकिलें...

यह भी पढ़ें :-

 


दुर्ग। उतई पुलिस और एसीसीयू टीम दुर्ग के संयुक्त प्रयास चार शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 चोरी की मोटरसाइकिलें जिनमें विभिन्न मॉडल की एक्टिवा, स्कूटर, टीवीएस स्पोर्ट्स, बजाज डिस्कवर और पल्सर बाइक्स शामिल हैं को जप्त किया। मुखबिर ने पुलिस को बताया कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति उतई क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी शिव चंद्रा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसमें थाना उतई व एसीसीयू की टीम शामिल थी। टीम ने ग्राम खोपली ईंट भट्ठा एवं उतई बाजार क्षेत्र में घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम अर्जुन कोसरे, निवासी ग्राम खपरी सिलौटी थाना भखारा जिला धमतरी एवं राजन डहरे उर्फ राजा, निवासी इंदिरा नगर थाना उतई जिला दुर्ग बताए। आरोपियों ने थाना उतई, पाटन (दुर्ग), कोतवाली (धमतरी) और सिलतरा (रायपुर) थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। साथ ही उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिलों को महेंद्र कुमार मांडले एवं तरुण कुमार गेंड्रे को बेचने की भी जानकारी दी। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से सात मोटर सायकिलें एक्टिवा - सीजी 07 एएच 2168, एक्टिवा - सीजी 04 किलोवाट 805, एक्टिवा - सीजी 07 सीवी 0764, जुपिटर - सीजी 07 बीयू 7330, टीवीएस स्पोर्ट्स - सीजी 04 पीएन 3107, बजाज डिस्कवर - सीजी 05 एस 7366 तथा बजाज पल्सर - सीजी 07 सीक्यू 9509 को जप्त किया। इनमें से कुछ वाहन थाना उतई में दर्ज अपराध क्रमांक 117/2025 व 221/2025 से जुड़े हुए थे, जबकि बाकी वाहन अन्य थानों से चोरी गए थे। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, वहीं चोरी की मोटरसाइकिलों को मूल स्वामियों को लौटाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

No comments