बोलता गांव डेस्क।।
हर माता-पिता का यही सपना होता है कि उनके बच्चे बड़े होकर बहुत अच्छी पोस्ट पर जाएं या फिर अच्छे अधिकारी बन जाए. बहुत से लोग तो यह चाहते हैं कि उनके बच्चे सरकारी नौकरी करें, लेकिन हमारे भारत में हर एक इंसान को अपना भविष्य तय करने का अधिकार मिला हुआ है. लेकिन कहीं ना कहीं माता-पिता अपने सपनों को अपने बच्चों पर थोप दिया करते हैं, लेकिन यह चीजें गलत होती हैं. शख्स ने बेटी को आईएएस बनाने की कही बात
शख्स ने बेटी को आईएएस बनाने की कही बात
ऐसा ही एक उदाहरण आज हम आपको दिखाने वाले हैं. एक शख्स ने ट्विटर पर ट्वीट करके आईएएस (IAS) अधिकारी को कहा कि अपनी बेटी को आईएएस बनाना चाहता है तो उसके लिए उसको क्या करना होगा? इस शख्स ने अधिकारी को कहा है कि "मेरी बेटी पांचवी कक्षा में पढ़ती है. और मैं उसको आईएएस ऑफिसर बनाना चाहता हूं. इसीलिए कृपया करके मुझे बताइए कि मैं उसको किस तरह से शिक्षा प्राप्त करवाऊं, जिससे कि उसे अच्छी तरीके से आईएएस अधिकारी बनने में सफलता प्राप्त हो जाए. कृपया करके मुझे कुछ मार्गदर्शन प्रदान कीजिए."
ट्वीट पर आए मजेदार कमेंट्स इस ट्वीट को देख कर लोगों ने इस पर तरह तरह के कमेंट भी किए हैं. एक यूजर तो लिखता है कि "सबसे पहले अपनी बेटी को बचपन जीने दो. जिसके बाद एक दूसरा यूजर लिखता है कि "अरे सर जी आप तो लेट हो गए हो, मेरा भांजा जो कि इस दुनिया में नहीं आया है और उसने पिछले 2 साल से तैयारी करना शुरू कर दिया." इसी की तरह और भी ऐसे मजेदार कमेंट इस ट्वीट पर किए जा रहे हैं और लोग ठहाके मारकर हंस रहे हैं